पंजाब के खिलाफ मैच में रोहित बने टी20 में दस हजारी,ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा सिवाय एक चीज के और वो ये कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। मैच से पहले रोहित को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 25 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। हिटमैन ने कगिसो रबाडा की गेंद पर छक्का मारकर इस उपलब्धि को हासिल किया।

उन्होंने इस पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा तो छू लिया लेकिन उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए ये पारी काफी नहीं थी। टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के मामले में अब वे विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इस मैच में मुंबई को पंजाब ने 12 रनों से हराया। ये मुंबई की इस सीजन में लगातार 5वीं हार है और प्लेआफ में पहुंचने की राह अब उनके लिए थोड़ी मुश्किल हो गई है।

रोहित के रिकार्ड की बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट में वे 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। एमसीए के मैदान पर खेली गई पारी के बाद उनके कुल रनों का आंकड़ा 10,003 हो गया है।

इस सूची में यूनिवर्स बोस क्रिस गेल नंबर वन पर बने हुए हैं। उनके खाते में टी20 क्रिकेट में 14,562 रन हैं। इस सूची में उनके बाद क्रमश: पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक जिनके नाम 11,698 रन, काइरोन पोलार्ड 11,474 रन, आस्ट्रेलिया के एरान फिंच 10,499 रन, विराट कोहली 10,379 रन और डेविड वार्नर 10,373 रन हैं।

इस सूची की बात करें तो शोएब मलिक और क्रिस गेल को छोड़कर सभी बल्लेबाज आइपीएल के इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे और अपने रनों की संख्या में इजाफा भी करेंगे। फिलहाल काइरोन पोलार्ड का बल्ला खामोश है लेकिन डेविड वार्नर ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …