चीन के शंघाई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया है। दूतावास परिसर जाकर मिलने वाली राजनयिक सेवाएं निलंबित कर दी हैं। वाणिज्य दूतावास ने एक नोटिस जारी कर कहा कि पूर्वी चीन क्षेत्र में रह रहे भारतीय नागरिक त्वरित राजनयिक सेवाओं के लिए बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
दूतावास ने वेबसाइट पर साझा किया नोटिस
दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर साझा नोटिस में कहा है, ‘शंघाई म्युनिसिपल पीपुल्स सरकार ने शहर को सील कर रखा है और अलग-अलग स्तर पर पाबंदियां लगाई हैं। ऐसे में यहां स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास बंद रहेगा। वह ‘इन पर्सन’ यानी परिसर में जाकर मिलने राजनयिक सेवाएं मुहैया कराने की स्थिति में नहीं होगा।
घरों से काम कर रहे हैं दूतावास सदस्य
महावाणिज्य दूत डी नंदकुमार ने कहा कि शंघाई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भले ही ‘इन-पर्सन’ सेवाओं को निलंबित कर दिया है, लेकिन वह शहर में फिलहाल रह रहे 1,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को परामर्श सहित अन्य जरूरी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि वाणिज्य दूतावास के लगभग 22 सदस्य अपने घरों से काम कर रहे हैं। फोन पर इनके द्वारा जरूरी सेवाएं मुहैया कराई जाती रहेंगी।
शंघाई में 26 हजार नए मामले मिले
चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में है। पिछले 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। इनमें 1,189 नए मामले लक्षण वाले हैं, जबकि 25,141 मरीज बिना लक्षण वाले हैं। बड़ी संख्या में मामले मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ गया है।