पहली खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता जमशेदपुर में मंगलवार से…

डे नाईट न्यूज़ । खेलों इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट का पहला चरण जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी में मंगलवार से शुरू होगा।

यह दो दिवसीय प्रतियोगिता होगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने छह चरण में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

टूर्नामेंट का आयोजन रिकर्व और कंपाउंड स्पर्धा में सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग में होगा। प्रतियोगिता विश्व तीरंदाजी के नियमों के अनुसार खेली जाएगी।

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) झारखंड तीरंदाजी संघ और टाटा स्टील के साथ मिलकर टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

साइ के बयान के अनुसार हाल में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग में शीर्ष 32 रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजों का प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार 2021-22 में किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता/राष्ट्रीय चैंपियनशिप/ चयन ट्रायल/ खेल इंडिया टूर्नामेंट/ राज्य चैंपियनशिप/ राज्य चयन ट्रायल के दौरान न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर हासिल करने वाले तीरंदाज को भी टूर्नामेंट में जगह मिली है।

छह महिला राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन हर एक महीने के अंतर पर होगा जबकि अंतिम चरण दिसंबर 2022 में होगा।

दिसंबर में होने वाले अंतिम चरण के लिए शीर्ष 16 तीरंदाजों की रैंकिंग पहले पांच चरण के कुल अंक के आधार पर होगी। दिसंबर में अंतिम चरण में हिस्सा लेने वाले शीर्ष 16 तीरंदाजों को 37 लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि मिलेगी।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …