अलीगढ़ । इगलास तहसील मुख्यालय पर प्रदेश में शराब व नशाखोरी बंद कराने के लिए पांच दिन से चल रहे धरना व भूख हड़ताल छठवे दिन समाप्त हो गई। अब पुलिस प्रशासन व जनता के साथ प्रत्येक माह क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएगा।
पांच दिन से गांव कजरौठ निवासी विश्वविजय सिंह उर्फ केके तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी मांग थी की प्रदेश में गुजरात व बिहार की तर्ज पर पूर्ण रूप से शराब बंदी कराई जाए। सोमवार को छठवें दिन एसडीएम कुलदेव सिंह, सीओ अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार सौरभ यादव, कोतवाल प्रदीप कुमार ने धरनास्थल पर पहुंच कर वार्ता की। अधिकारियों ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई। विश्वविजय सिंह ने बताया कि अधिकारियों हमारी मांग का समर्थन किया है।
अधिकारियों द्वारा एक टीम बनाकर हमारे साथ प्रत्येक माह गांव गांव में नशाखोरी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने की मांग स्वीकार की है। इस टीम में एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, तहसीलदार, कोतवाल, सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश में शराब बंदी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर हरीमोहन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जतन चौधरी, साहब सिंह आदि थे।
The Blat Hindi News & Information Website