क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़ा था बल्लेबाज, आया हार्ट अटैक, मौत

 

नई दिल्ली। पुणे में क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला पुणे के जुन्नर तालुका तहसील का है।

गुरुवार दोपहर के समय जब ओझर संघ और जामबूत संघ के बीच में मुकाबला चल रहा था, तब यह घटना घटी। मृतक का नाम बाबू नलावड़े बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 47 साल थी। बाबू नलावड़े को तत्काल डॉ. राउत के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा यह बल्लेबाज पहले रन के लिए आगे बढ़ता है, उसके बाद वह अपना पांव पीछे खींचता है। वह जब नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचता है उसके बाद वह जमीन पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन वह नीचे गिर जाता है।

इससे पहले पिछले साल ओडिशा के केंद्रपाड़ा में 18 साल का खिलाड़ी बीच मैदान पर गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। उस समय केंद्रपाड़ा जिले के कॉलेज में एक लोकल मैच चल रहा था जहां एक खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो चुकी थी। इसके अलावा मुंबई में भी एक टूर्नामेंट के दौरान संदीप चंद्रकांत महात्रे की महज 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी।

Check Also

आईआईएस के छह एथलीटों ने 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चलीफाई किया

THE BLAT NEWS: नई दिल्ली  ।  रांची में 18 मई को 26वीं नेशनल फेडरेशन कप …