द ब्लाट न्यूज़ । देश में कोरोना वायरस महामारी के नये मामलों के उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 1,054 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 30 लाख 35 हजार 271 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 185 करोड़ 70 लाख 71 हजार 655 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 1,054 नये मरीज सामने आये हैं। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 11 हजार 132 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत हो गयी है। इसी अवधि में एक हजार 258 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख दो हजार 454 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 18 हजार 345 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 79 करोड़ 38 लाख 47 हजार 740 कोविड परीक्षण किए गए हैं। वहीं इस दौरान देश में 29 मरीजों की मौत होने से इस जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 521685 हो गयी है। कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 57 घटने से इनकी संख्या 3133 रह गयी। वहीं, 383 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6464211 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68360 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 29 घटकर 1472 हो गए हैं। इस दौरान 75 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904417 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40057 पर स्थिर है।