Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाते हुए। आग से बचाव संबंधित जागरूकता के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर लोगो को आग से बचाव संबंधित जागरूकता के लिए एक रैली को रवाना किया। उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानी जवानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस पर अग्निशमन सेवा सप्ताह में अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए। इस बीच मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि बलिदानी जवानों के लिए सभी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करे।

और बाद में पुलिस आयुक्त ने कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन जागरुकता रैली के वाहनों को रवाना किया। फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की थीम अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाये पर आयोजित किया जाएगा। इसका आशय यह है कि औद्योगिक क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे अग्निकांडों की रोकथाम हो सके। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ने जागरूकता के लिए पंफलेट का वितरण कराया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि शहर में फजलगंज, कर्नलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, जाजमऊ, घाटमपुर व बिल्हौर और किदवई नगर फ़ायर स्टेशन संचालित हैं इस मौके पर पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website