सुल्तानपुर,संवाददाता। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से थानों के वार्षिक निरीक्षण क्रम में आज थाना धनपतगंज व कुड़वार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाने में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में बारे में जानकारी ली तथा आरक्षियों की बीट बुक चैक कर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान राजकीय संपत्ति, मालखाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, परिसर की साफ सफाई आदि की चैकिंग की गई।

थाना प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के सत्यापन/ चैकिंग के आधार पर कार्यवाही की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान थानाभवन /प्रांगण/ बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया। इसी क्रम में थाने पर भूमि भवन, मरम्मत कार्य, राजकीय संपत्ति, शस्त्र- कारतूस, की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव, सीसीटीएनएस, नक्शे, चार्ट, तख्तियां, डाकबही, गैंगचार्ट ,बीट बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति, थाने पर मौजूद असलाह / शस्त्र आदि का निरीक्षण किया गया।

महोदय द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों के रखरखाव /राजकीय संपत्ति रजिस्टर, ई- एफआईआर की संख्या बढ़ाने, चोरी गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर माल- मशरूका के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, SC/ST ACT से संबंधित मुकदमों में मुआवजा की कार्यवाही करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website