करधना और बड़ौरा बाजार में ​सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा पौष्टिक आहार

वाराणसी । कोरोना काल में जरूरतमंद गरीब परिवारों की किशोरियों की मदद के लिए लगातार सामाजिक कार्यकर्ता पहल कर रहे है। मंगलवार को सेवापुरी के करधना और बड़ौरा बाजार में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने किशोरियों और युवतियों में कोरोना से बचाव का पर्चा बांटने के बाद 40 ज़रूरतमंद किशोरियों में पौष्टिक आहार वितरित किया। पौष्टिक आहार, सेनेटरी पैड व अन्य राहत सामग्री पाकर लड़कियां काफी खुश दिखी। लड़कियों ने संगठन का इसके लिए आभार भी जताया।

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी में लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड, मास्क और पोषाहार वितरण के साथ साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोक समिति के नन्दलाल मास्टर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कोरोना महामारी को में आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक में दो माह से राहत कार्य जारी है। लड़कियों के राशन किट में सेनेटरी पैड, सेनेटाइजर, शैम्पू, टूथब्रश, मन्जन, महिला पैंटी, मास्क, मेडिकेटेड साबुन, पोषण आहार में चना, सोयाबीन, मूंगफली, गुड़ और बिस्किट और च्यवनप्राश, हॉर्लिक्स दिया जा रहा है। नंदलाल मास्टर ने बताया कि कोरोना काल में संस्था का ये अभियान शुरू से ही चल रहा है।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …