वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के कुलपति ने मंगलवार को स्कूल बोर्ड का पुनर्गठन किया है। मंगलवार को ये जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रो.राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता वाले स्कूल बोर्ड में प्रो. संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एवं कुलसचिव, सदस्य सचिव होंगे। प्रो. एस.के. सिंह, प्रो. कौशलेन्द्र पाण्डेय, प्रो. बी.के. शर्मा, प्रो. एस.के. मिश्रा, प्रो. एस. श्रीकृष्णा, वित्ताधिकारी, प्रधानाचार्य, सेन्ट्रल हिन्दू बाॅएज स्कूल, प्रधानाचार्य, सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल एवं प्रधानाचार्य, रणवीर संस्कृत विद्यालय, बोर्ड के सदस्य होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website