वाराणसी । कोरोना काल में लोगों को सही इलाज मिले और अस्पतालों में उन्हें बेड उपलब्ध हो इसके लिए बच्चे भी पहल कर रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान निवासी दो बच्चों युवराज और निर्मित खन्ना ने 20 बेड चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में दान किया, जिससे मरीजों को बेड मिलने में आसानी हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय को कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देख तैयार किया जा रहा है। यहां ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है और संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इन बच्चों ने इसकी जानकारी होने पर अपनी बचत के पैसे से तथा फंड इकट्ठा करके आयुर्वेद अस्पताल को 20 बेड मुहैया कराये हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। बच्चों द्वारा किये गये इस प्रयास से लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के सक्षम लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
The Blat Hindi News & Information Website