भोगनीपुर,कानपुर देहात। पुखरायां बाईपास पटेल चौक के पास ईंटों से लदे ट्रैक्टर चालक ने पहले मोपेड सवार दोनों को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक ट्रैक्टर चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी इससे बुरी तरह 5 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है असेवा थाना भोगनीपुर निवासी रामबाबू यादव 50 वर्ष निवासी सिहारी अपने साथ विनोद द्विवेदी पुत्र बंशीधर को मोपेट में अपने गांव सिहारी ले जा रहे थे तभी भोगनी पुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने दोनों को कुचल दिया।
इससे रामबाबू 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वह विनोद द्विवेदी जो सियारी गांव में पूजा पाठ करवाने जा रहे थे बुरी तरह घायल हो गए ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित हो गया और भगाने के चक्कर में सवारियों से भरे हुए भी टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई जगह पलटने के बाद उसमें बैठे शिवदत्त 60 वर्ष निवासी हासे मऊ बाबू पाल 40 वर्ष निवासी गदाई खेड़ा सुषमा पत्नी संगीत निवासी मने थू सरवन खेड़ा श्रद्धा कटियार 20 वर्ष निवासी मीरपुर पुखरायां बुरी तरह घायल हो गए दुर्घटना की खबर मिलते ही आकार मच गया और हासेमऊ खेड़ा वा गांव की काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए बुरी तरह घायलों को हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है पुखराया चौकी इंचार्ज रवि नारायण द्विवेदी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं मृतक रामबाबू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है।