दिल्ली से पटना जा रहे विमान में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच के बाद 22 वर्षीय युवक पकड़ा

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कथित तौर पर फोन कर एक विमान में बम रखे होने की फर्जी सूचना देने के आरोप में दिल्ली से पटना जा रहे विमान में सवार 22 वर्षीय युवक को सोमवार को पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान आकाश दीप के तौर पर की और बताया है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप अपने पिता के साथ विमान में सवार हुआ था, जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर कहा कि विमान में बम है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उसके पिता इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें युवक के इलाज से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। मेडिकल जांच की जाएगी और उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि विमान में 48 यात्री सवार थे। अब उन्हें दूसरे विमान में भेजा जा रहा है। इस विमान की गहन जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस ने जय किशन यादव नाम के युवक को कल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। उसने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी और उसके साथ उसके दो भाई भी थे। वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की यात्रा कर रहा था और उसके पास केवल 2 कन्फर्म टिकट थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …