भोगनीपुर,कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में मौका पाकर चोर पीछे छत से घुसकर घर में दाखिल होकर लगभग ₹50000 नगदी व ₹500000 कीमत के जेवर चोरी कर ले गए ।घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक व फिंगरप्रिंट व खोजी कुत्ता मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है ।पिपरी गांव निवासी संजय राठौर ने बताया कि वह वह घर के सभी सदस्य रात में गहरी नींद में सो गए मौका पाकर चोर पीछे छत के रास्ते से घर में घुस गए और कमरों में रखी अलमारी तथा संदूक के ताला तोड़कर घर में रखे ₹50000 नगद वह ₹500000 कीमत के जेवर चुरा ले गए।

चोर लगभग एक 2 घंटे तक अंदर घर में घूम घूम कर हर कमरे व अलमारी को तोड़ तोड़ कर कीमती सामान चुरा लिया गहरी नींद में सभी के सो जाने के कारण चोरी का पता नहीं चल सका लाखों रुपए चोरी की सूचना पाकर अमरोधा चौकी इंचार्ज सीपी तिवारी भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट व खोजी कुत्ते को भी मौके पर लाया गया खोजी कुत्ते गांव के बाहर कुछ दूर जाकर रुक गए वहीं पुलिस ने भी लाखों रुपए चोरी की वारदात खोलने के लिए कई टीमों ने आसपास गांव में छापा भी मारा लेकिन अभी तक एक भी पकड़ में नहीं आया है लाखों रुपए लाखों रुपए की चोरी का पता चलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
भोगनीपुर थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर पहलू की जांच कर लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्दी ही चोरी का खुलासा कर सामान बरामद किया जाएगा
The Blat Hindi News & Information Website