तालाब में डूबने से युवक की मौत

बिहारशरीफ । रहुई थाना क्षेत्र के ईतासंग पंचायत में नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबकर एक युवक की मौत सोमवार को हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईतासंग गांव निवासी सिकंदर पासवान मजदूरी कर नहाने के लिए तालाब में गया था.वही पैर फिसलने से तालाब में गिर पड़ा और बेहोश हो गया.बेहोशी के दौरान पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी देर तक सिकंदर जब घर नहीं लौटा तो परिजनो ने काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला.जब सोमवार की अहले सुबह लोगों ने उनके शव को तालाब में तैरता पाया| निकाल कर रहुई थाना पुलिस को सूचना दी.रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.इस संबंध में एक प्राथमिकी रहुई थाने में दर्ज की गई है.मृतक के परिजनों ने आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की राशि दिए जाने की मांग अंचलाअधिकारी से की है.

Check Also

कानून व्यवस्था सुधारने को मेरठ में एसएसपी ने बदले कई थानेदार

मेरठ । मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने मंगलवार की देर रात जिले के कई …