विश्व रक्तदान दिवस : चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ ने किया रक्तदान

– मंडलीय अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा शुरू

वाराणसी । विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा (14 जून से 13 जुलाई) शुरू हुआ है। जिसका उद्घाटन डॉ प्रसन्न कुमार ने किया। शिविर में पहले दिन स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर में चिकित्सक और नर्सिग ऑफिसर, स्टॉफ, ब्लड बैंक एवं कंपोनेंट यूनिट के सदस्यों ने भी उत्साह के साथ रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया। रक्तदान करने वालों में डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. सीपी गुप्ता, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ.एस सिंह, काउंसलर मनीषा राय, कीर्ति वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर आदि शामिल रही। शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा।

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.आरके सिंह ने बताया कि दोपहर तक 18 यूनिट रक्तदान हो चुका था। विश्व रक्तदान दिवस पर ही नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसमें सरोज राय ने पहली बार रक्तदान किया।

बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र ने रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में चीफ वार्डेन केशव जालान, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में नागरिक सुरक्षा के वार्डेन, स्वयंसेवक और काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों और व्यापारियों ने भी भागीदारी की।

Check Also

‘पहले चरण के मतदान से ही शुरू हो गई भाजपा की हार: अखिलेश यादव

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को …