-प्रदेश में जितने सक्रिय मामले उससे अधिक संक्रमण रोज मिल रहे अन्य राज्यों में
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी माॅडल ने कोविड की रफ्तार रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर सिर्फ 339 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि उप्र में अब कोरोना के कुल जितने सक्रिय मामले बचे हैं, उससे कहीं ज्यादा संक्रमण हर रोज देश के छोटे-छोटे राज्यों से आ रहे हैं। उप्र में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय केस 8,000 हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उप्र में कोरोना की कुल 2.57 लाख जांच हुई, जिसमें से मात्र 339 पॉजिटिव केस मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड पाजिटिविटी की दर गिर कर अब 0.1 प्रतिशत हो चुकी है।
अन्य राज्यों की स्थिति
-तमिलनाडु में कल एक दिन में 14016 नए मामले
-महाराष्ट्र में कल एक दिन में 10442 नए मामले
-केरल में कल एक दिन में 11584 नए मामले
-आंध्र प्रदेश में कल एक दिन में 6770 नए मामले