माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पलटी गाड़ी, 2 बच्चियों समेत 4 की मौत, इतने घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बालिका समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आ रही है. साथ ही इस घटना में तक़रीबन 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग मैनपुरी के शीतला माता मंदिर से दर्शन करके फिरोजाबाद वापस लौट रहे थे.

फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना के अंतर्गत आने वाले गांव खडीत मिलावटी के निवासीले श्रद्धालु मैनपुरी शहर के प्राचीन शीतला देवी पर नेजा चढ़ाने आये थे. मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस गांव जा रहे थे कि तभी अचानक थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला हार के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय गरिमा, 16 वर्षीय रागिनी, 35 वर्षीय मालती और 65 वर्षीय वृद्धा गीता देवी की जान चली गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.  जख्मी हुए लोग इस दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बता रहे है.

अयोध्या में भी हुआ हादसा: 

बता दें कि, अयोध्या में भी आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर ओवरटेक करते वक़्त एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 10 की हालत नाजुक हैं. घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. बस में लगभग 35 लोग सवार थे.

Check Also

मायावती ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को नए साल की …