कृष्णानगर । नदिया जिले में सोमवार तड़के बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी। आरोप है पहले तो युवक पर धारदार हथियार से वार किया और गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पलाश मंडल (45) के रूप में हुई है। घटना कृष्णानगर के कोतवाली थाने के बारईहुड़ा मनिंद्रपल्ली की है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, पलाश का इलाके के कुछ युवकों से तालाब को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से सोमवार तड़के करीब पांच बजे बदमाशों ने घर घुस आए। आरोप है कि उसे घर से बाहर लेजाकर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में मौत की पुष्टि के लिए कान में गोली मार दी गई। इसके अलावा बदमाशों ने पलाश और उसके एक पड़ोसी के घर में भी तोड़फोड़ की।
सोमवार तड़के हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। कृष्णानगर जिला पुलिस ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हत्या तालाब को लेकर हुई है। हालांकि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।