उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में स्कूल चलो अभियान का किया गया सजीव प्रसारण।
सुल्तानपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में ‘स्कूल चलो अभियान-2022‘ समारोह तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट, दूबेपुर सुलतानपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तीन एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित बच्चों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों को दिखाया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालयों में कराना है। सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि एक – एक विद्यालय की जिम्मेदारी लेकर इनमें स्मार्ट क्लास व सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था करायें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के पश्चात जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा व विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा किया गया। विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार स्कूल चलों अभियान का शुभारम्भ तहसीलों, ब्लाकों सहित जनपद के 2064 प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलों अभियान का शुभारम्भ किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट की बालिकाओं द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। जूनियर बेदूपारा लम्भुआ की बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा पर एकांकी प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा। स्कूल चलो अभियान के उद्देश्य व आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपद के सभी विद्यालय में बच्चों व अभिभावकों को दिखाया गया। इसकी रिपोर्टिंग करने का दिशा – निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो रैली व संगोष्ठी के माध्यम से नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि सत्र 2022 – 23 में जिन विद्यालयों का नामांकन सबसे अधिक होगा, उस विद्यालय के पूरे स्टाफ़ को सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष भाजपा डा.आर.ए. वर्मा स्कूल चलो अभियान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आज परिषदीय विद्यालयों का वातावरण बहुत ही बेहतर हुआ है, अब हम सभी को मिलकर अपने – अपने विद्यालय में बच्चों के नामांकन को बढ़ना है। बच्चे रोज स्कूल आयें इसके लिए शिक्षक ऐसा शिक्षण कार्य करें कि बच्चों को पढ़ने में आनंद आए।कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि स्कूलों में अभिभावकों के साथ बैठक करके उनके बच्चों की प्रगति को उन्हें बतायें। बच्चों की पढ़ाई में उनके अभिभावकों का सहयोग बहुत जरूरी है। ब्लाक प्रमुख कूरेभार के प्रतिनिधि नवनीत सिंह ने कहा विद्यालय के विकास में हम सभी अपना सहयोग सदैव देंगे। आज हमारे परिषदीय विद्यालयों में पठन – पाठन बेहतर हुआ है। आशीष सिंह ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि शिक्षक व अभिभावक का बच्चे की शिक्षा व विकास में बहुत बड़ी भूमिका होती है, इसलिए अभिभावकों को भी बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानने के लिए समय – समय पर विद्यालय जाना चाहिए और शिक्षकों से मिलना चाहिए। आपरेशन कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले अमहट के प्रधान नसरैन, गरथौली के प्रधान अनूप कुमार, कटावां प्रधान रिंकू सिंह, रामनगर कोट के प्रधान सुमन सिंह आदि को सम्मानित किया गया। स्कूल में नामांकन बढ़ाने वाले प्रधानाध्यपकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले मेधावी बच्चों कशिश, आकांक्षा, शुभम, रियारिया, प्रियांशी, आंचल,राधिका, सूरज, आर्या, सत्यम आदि को रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव ने पूरे समारोह के संचालन में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संयोजन उपेन्द्र सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता द्वारा किया गया। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, ए.आर.पी. पंकज कुमार सिंह, जगन्नाथ रावत ने व्यवस्था व कार्यक्रम संचालन में सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर ज्योति सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, श्रद्धा सिंह, रमेश तिवारी, राहुल तिवारी, वृजेश सिंह, गौरव भटनागर, कांति सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, पप्पू राम, सूर्यप्रकाश द्विवेदी, इरफान, विद्या प्रजापति, अनूप साहू आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।