वसीम रिजवी ने लिखी ‘असली कुरान’ नामक पुस्तक

लखनऊ । समाजसेवी और फिल्म निर्माता वसीम रिजवी ने ‘असली कुरान’ नामक पुस्तक लिखी है। आज उन्होंने अपनी पुस्तक और उसकी खूबियों को लेकर पहला वीडियो जारी किया।

वसीम रिजवी ने कहा कि असली ‘असली कुरान’ पुस्तक की पहली प्रति छपकर उनके पास आ गई है। उन्होंने यह पुस्तक लिखते हुए कुरान की 26 आयतों को हटा दिया है, जिसका वह शुरू से विरोध करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष को वह इसकी एक प्रति भेज रहे हैं। पुस्तक पढ़कर अध्यक्ष यह समझ सकेंगे कि असली कुरान पुस्तक में क्या खूबियां हैं। 26 आयतों को हटाने के बाद लिखी गई पुस्तक कैसी है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए पुस्तक में उन सभी आयतों को हटा दिया गया है, जिसको पढ़कर मुसलमान आतंकवादी बन रहा है। उनकी पुस्तक रसूल पर आधारित है। यह इंसानियत के लिए लिखी गई है।

बता दें कि, वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं और इनके द्वारा दो फिल्मों का निर्माण भी किया गया है। अब इन्होंने पुस्तक लेखन में कदम बढ़ाया है। कुरान की 26 आयतों पर वसीम रिजवी के बयान पर पहले भी विवाद हो चुका है।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …