द ब्लाट न्यूज़। पाकिस्तान मुस्लीम लीग-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में धुत इमरान खान ने खुदकुशी की और उनकी कहानी भी समाप्त हो चुकी है। दरअसल, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने संविधान के अनुच्छेद पांच का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान की कहानी समाप्त हो गई है और उन्होंने सत्ता के नशे में धुत होकर खुदकुशी की है। इमरान खान का ड्रामा भी समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने इमरान खान को पागल और जुनूनी करार दिया है।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और इसे असंवैधानिक घोषित किया। इस दौरान इमरान खान विधानसभा में मौजूद नहीं थे। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायद दी और बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की। प्रधानमंत्री की सिफारिश के आधे घंटे के भीतर ही राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। जिसके बाद खबर सामने आई कि पाकिस्तान में 90 दिनों के भीतर चुनाव होंगे। नेशनल असेंबली का संग्राम इतना जल्दी कहां थमने वाला है। विपक्षी दलों ने वहां पर धरना दिया और खुद का स्पीकर भी नियुक्त कर दिया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक बेंच भी गठित कर दी है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन पर एक प्रश्न के जवाब में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक बाबर इफ्तिखार ने बताया कि आज जो कुछ भी हुआ है, उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं है। बिल्कुल भी नहीं है।
The Blat Hindi News & Information Website