अगर आप इस नवरात्र (Navratri 2022) सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। आज सोमवार 4 अप्रैल को सोना-चांदी (Gold silver price) सस्ता हुआ है। आज सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 325 रुपये सस्ता होकर 51,313 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट (silver price today) में 152 रुपये की गिरावट आई है।
चेक करें 18 से 24 कैरेट का भाव
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोमवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक 24 कैरेट शुद्ध सोना आज 51108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 66737 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51108 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 18 कैरेट सोने का भाव आज 38485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार के मुकाबले 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना आज क्रमश: 297 रुपये और 244 रुपये सस्ता हुआ है। 
रेट देशभर में सर्वमान्य
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
The Blat Hindi News & Information Website