गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग,25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Author : Anurag Dubey

भोगनीपुर,कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के सिथराबुजु जीर्ग गांव में बिजली के तार के स्पार्किंग से खेत में भीषण आग से एक दर्जन किसानों का लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई लाखों रुपए की क्षति पहुंची है । फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

गेहूं की फसल जलते हुए फोटो:सोशल मीडिया
           गेहूं की फसल जलते हुए फोटो:सोशल मीडिया

सिथरा बुजुर्ग निवासी सत्य नारायण अग्निहोत्री ने बताया कि पूरे गांव की गेहूं की फसल पक कर तैयार थी। तभी अचानक आग लगने से सबसे पहले रामनरेश की 2 बीघा रघुराज 2 बीघा स्वामिनी 15 बिस्वा सत्य नारायण अग्निहोत्री पुत्र रामकुमार 2 बीघा सज्जन पुत्र सुंदरलाल 3:30 भी गा राजेश कुमार उर्फ राजकुमार 2 बीघा राम प्रकाश बंजारा एक बीघा अमर सिंह का चेतराम डेढ़ बीघा हरि ओम जय सिंह चरण सिंह गा परेरा देवी 1 बीघा मीनाक्षी देवी एक भीगा। सिथरा बुजुर्ग गांव में एक दर्जन किसानों के लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकल बुरी तरह नष्ट हो गई । आग लगने से वह हवा चलने से आग धीरे-धीरे एक दर्जन किसानों के खेतों में जा पहुंची फसल पूरी तरह पक्की वा पकी खड़ी हुई थी हवा के झोंकों के कारण गांव की आधी गेहूं की फसल चपेट में आ गई ग्रामीणों को फसल में आग लगने की सूचना पर पहुंचते ही सभी ग्रामीण के समरसेबल पंप द्वारा आग बुझाने की कोशिश की वही भोगनीपुर स्टेशन को भी सूचना दी गई । मौके पर जय सिंह फायरमैन व अन्य कर्मचारी फायर स्टेशन की दो गाड़ियां लेकर गांव पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । तब तक 25 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई थी ।किसान व गरीब मजदूर वह महिलाएं खेत में ही रोना पीटना शुरू कर दिया आग की।

सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने गांव के लेखपाल अनुरागीनी को मौके पर भेजा और सभी का जली फसल का आकलन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

Check Also

रीवा-मीरजापुर हाईवे पर बाइक हुई अनियंत्रित,दो की दुखद मौत

मीरजापुर । रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमंडगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के पास सोमवार …