द ब्लाट न्यूज़ । कंझावला में बुधवार को रोडरेज में कार सवार ने दिल्ली पुलिस के एसआई को चाकू घोपकर घायल कर दिया। इस घटना में एसआई की गोद में बैठी दो साल की बच्ची बाल-बाल बची। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात गैर इरादतन हत्या की कोशिश और धारदार हथियार से हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, एसआई चेतन कंझावला थाने में तैनात हैं और परिवार के साथ बुल्ला कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम को वह पत्नी और दो साल की बच्ची को लेकर स्थानीय बाजार में सामान खरीदने गए थे। पत्नी सब्जी खरीद रही थी जबकि एसआई चेतन बेटी को गोद में लेकर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। चालक ने भीड़भाड़ और संकरा रास्ता होने के बाद भी रफ्तार कम नहीं की और तेजी से आगे बढ़ गया। चेतन कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कुछ दूर पर चालक ने कार रोकी तो एसआई ने उसके पास जाकर वाहन ठीक से चलाने की नसीहत दी। इस पर कार चालक एसआई पर भड़क गया।
एसआई के अनुसार, कार चालक उन्हें अपशब्द कहने लगा जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर चालक ने कार से चाकू निकालकर वार कर दिया। हमलावर ने मासूम बच्ची की भी परवाह नहीं की। गोद में बैठी बेटी को तो किसी तरह चेतन ने बचा लिया लेकिन उनकी बाईं आंख के ठीक ऊपर चाकू लग गया। गंभीर रूप से चोटिल होने पर वह जमीन पर गिर पड़े। लोग जमा हुए तो चालक कार के साथ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के एक बाद दिन पीड़ित ने कंझावला थाने में शिकायत दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआई ने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है, जिसकी मदद से उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
The Blat Hindi News & Information Website