IPL 2022: दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मैच का इस तरह उठाए लुत्फ

नई दिल्ली, एमसीए स्टेडियम पुणे में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब आपस में भिड़ेगी तो उसके सामने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती होगी। जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ की टीम को हराया था तो वहीं दिल्ली ने मुंबई को हराकर अपने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी। दिल्ली ने पहले ही मैच में दिखा दिया था कि वे इस बार कुछ अलग करने के मूड में हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी गुजरात की टीम के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। उन्होंने कई महीनों के बाद न केवल गेंदबाजी की बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। यदि आप भी गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले इस धमाकेदार मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच?

2 अप्रैल, शनिवार को होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच का टास?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …