अमरोहा । बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक मंडल के सेक्टर प्रभारी अजब सिंह के कैंप कार्यालय पर हुई। आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से जी-जान से जुटने की अपील की गई। बतौर मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी देवेंद्रपाल सिंह एवं जाफर मलिक ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। पंचायत चुनाव में बसपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुट जाएं। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। बसपा शासनकाल में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें। जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह कहा कि बहुजन समाज पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने नगर निवासी नरेंद्र कुमार को मुरादाबाद मंडल का पिछड़ा वर्ग भाईचारा कमेटी का सेक्टर संयोजक मनोनीत किया। पवन कुमार सैनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आश्वासन दिया कि बहुजन समाज पार्टी में पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मोहम्मद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी शाहनवाज, नगर अध्यक्ष चमन अंसारी, कैलाश चंद, महेंद्र सिंह आर्य, अरविंद कुमार उर्फ अन्ना, मुकेश कुमार, नवाब सैफी, इमरान सेठ, गौरव नागर, अब्दुल कादिर, जितेंद्र राणा, छुन्नन अल्वी व सुरेश प्रधान आदि रहे। संचालन अजब सिंह एवं अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बदन सिंह गौतम ने की।
Check Also
सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डुबकी,पीपल के पेड़ की परिक्रमा
वाराणसी । धर्म नगरी काशी में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र …