तीसरी लहर से पहले तीन सीएचसी आक्सीजन प्लांट से होंगे लैस

मुरादाबाद । संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से कई परिवारों ने अपनों को खो दिया। इसके बाद शासन ने हर जिले में कुछ चुनिंदा सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया था। जिले में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराने की तैयारियां चल रही हैं। अफसरों ने तीसरी लहर की आशंका के चलते चिह्नित किए ठाकुरद्वारा के शरीफनगर, डिलारी और मूंढापांडे सीएचसी पर जुलाई तक हर हाल में आक्सीजन प्लांट लगाने का टारगेट फिक्स किया, जिसको लेकर काम चल रहा है। मूंढापांडे में इसी माह और बाकी दो स्थानों पर जुलाई तक काम पूरा होगा।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश के हर जिले में आक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार के बाद सरकार ने हर जिले में जरूरत के हिसाब से आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी,जिसमें कुछ का बजट पीएम फंड केयर और कुछ सीएम फंड केयर से करने की बात हुई। मुरादाबाद मंडल में आठ और जिले में तीन से चार आक्सीजन प्लांट की मंजूरी हुई। जिसमें ठाकुरद्वारा के शरीफनगर के 30 बैड वाले सीएचसी और डिलारी सीएचसी पर विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट लगने की बात तय हुई। वहीं मूंढापांडे सीएचसी पर टोरेंट गैस कंपनी ने 15 हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट को देने की सहमति दी। जिसको लेकर मूंढापांडे सीएचसी पर प्लांट इंस्टाल और बिजली लोड का काम बचा है,वहीं शरीफनगर व डिलारी सीएचसी पर कल से काम शुरू होगा। सीडीओ आनंद वर्धन ने बताया कि प्लांट शुरू करने के लिए सभी काम पूरे करे जा रहे हैं जिससे जुलाई तक तीनों सीएचसी कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने को तैयार हो जाएगी।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …