सुल्तानपुर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


सुल्तानपुर। शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने किया और लोगों को इससे बचने के तरीके बताए गए ताकि लोग अच्छे से स्वास्थ्य लाभ लें और बीमारियों से दूर रहें। दरअसल एक रोगग्रस्त व्यक्ति दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन,जल,कीटनाशकों और जानवरों आदि के कारण फैलने वाले रोग को ही संचारी रोग कहते हैं। ऐसे रोगों में डेंगू, मलेरिया,टाइफायड, चेचक, जैसी तमाम बीमारियां हैं। ऐसी बीमारियों की रोकथाम के लिये आज जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुल्तानपुर विधानसभा के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यदि हमें परिवार, समाज इत्यादि को स्वस्थ रहना है तो ऐसे रोगों पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये दरवाजों तथा खिड़कियों पर जाली लगवाएं, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढंक कर रखें,हमेशा पूरी बाह वाली कमीज और पेंट पहने, घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और गमले आदि साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में पानी एकत्र हो उसे मिट्टी से भर दें। विनोद सिंह ने कहा कि छोटी छोटी चीजों पर अमल करके ऐसे रोगों से स्वयं परिवार और समाज को स्वस्थ रख सकते हैं।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इसके लिये बाकायदा अभियान चलाया जाय जिसमें डॉक्टर,मेडिकल स्टाफ के साथ हम सभी भागीदारी करें, ताकि ऐसे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके। इस। अवसर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी,मेडिकल स्टाफ समेत तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …