नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, स्कूल-कालेज की जगह खोले जा रहे ठेके…

द ब्लाट न्यूज़। वेस्ट पटेल नगर में बृहस्पतिवार को भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला और नई आबकारी नीति का विरोध किया। आदेश गुप्ता ने कहा कि राजधानी दिल्ली में स्कूल-कालेज की जगह ठेके खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई शराब की नीति आने के बाद से दिल्ली में अपराध बढ़ गया है। चारों तरफ आपराधिक वारदातें हो रही हैं।

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब माफिया के साथ गठजोड़ कर लिया गया है। और ड्राई डे की संख्या कम कर दी है। दिल्ली में अवैध तरीके से ठेके खोले गए हैं और महिलाएं भी इसका विरोध कर रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह नीति दिल्ली को बर्बाद करने वाली है और यह नीत केजरीवाल को निगम से वापस करेगी। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ मिलकर कई ठेकों को सील किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में खुला शराब का ठेका आखिर ग्रामीणों के ढाई महीने के संघर्ष के बाद सील हो गया। केजरीवाल सरकार ने राजधानी में गली-गली में नियम-कायदों को तोड़कर शराब के जो ठेके खोले हैं, उन्हें बंद कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि देवली गांव के ठेके को बंद कराने के लिए बुजुर्ग, महिलाएं और आसपास के गांवों के लोग भी लगातार संघर्ष कर रहे थे। उनका कहना था कि गांव की आबादी के बीचों-बीच यह ठेका खुलने से पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। मास्टर प्लान के नियमों के अनुसार भी यह ठेका नहीं खोला जा सकता। राजधानी में जहां भी नियमों को ताक पर रखकर शराब के ठेके खोले गए हैं, उन सभी को बंद कराया जाएगा।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के रिहायशी इलाकों, स्कूलों, मंदिरों एवं मुख्य बाज़ार के बीच में एवं निगम के नियमों का उल्लंघन करके जितने भी शराब के ठेके खोले गए हैं उनमें से अधिकतम ठेकों को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वहां के समाजिक संगठनों ने बंद करवा दिया है। आजादी के बाद दिल्ली पहला ऐसा राज्य है जिन जगहों पर शराब के ठेके नहीं खुलने चाहिए थे वहां भी ठेके खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर ऐसे 123 वार्ड हैं जहां कानूनों का उल्लंघन करके शराब माफियाओं के साथ गठबंधन करके दिल्ली सरकार ने शराब के ठेके खोले गए लेकिन भाजपा इसको बर्दाश्त नहीं करने वाली और जब तक सभी अवैध शराब के ठेके बंद नहीं हो जाते हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि आने वाले दिनों में आबकारी नीति के खिलाफ यह आंदोलन और ज्यादा तेज होगा और भाजपा केजरीवाल की शराब नगरी बनाने के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा आज दिल्ली के सभी जिलों में सील किए गए 14 अवैध शराब के ठेके जनता की जीत है और जब तक प्रदेश के सभी अवैध शराब के ठेके सील नहीं हो जाते हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।

आज 14 जिलों के विभिन्न 14 शराब के ठेकों को सील करने के दौरान असम के भाजपा सह-प्रभारी पवन शर्मा, जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, विरेन्द्र सचदेवा, सुनील यादव, राजीव बब्बर, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, अनिल बाजपेई, अभय वर्मा, जितेन्द्र महाजन, महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह, प्रदेश मंत्री गौरव खारी, योगेन्द्र चंदोलिया, पंकज कुमार जैन, सभी जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …