गायत्री आश्रम रामपुर का ताला तोड़ कर साढ़े चार लाख की चोरी

बहराइच । बहराइच के जरवलरोड के गायत्री आश्रम का ताला तोड़ कर चोरी नकदी कपड़ा व जेवर सहित लगभग साढ़े चार लाख का सामान चोरी कर ले गए। रविवार सुबह जागने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।

जरवलरोड थाने के जरवल कस्बा जरवलरोड बाई पास मार्ग पर श्री रामपुर आश्रम में मानसिंह वर्मा पुत्र मणिलाल वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। देर रात में चोर पीछे की दीवार फांद कर छत पर चढ़ गए। छत से नीचे उतर कर जीने का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आश्रम के अंदर मुख्य कमरे का ताला तोड़कर कमरे में मौजूद 16 हजार नकदी, 30 ग्राम वजनी सोने के जेवर, 3 किग्रा चांदी, कपड़े सहित लगभग रुपए का सामान गायब कर दिया।

रविवार सुबह होने पर परिजन जब नीचे उतरना चाहे तो देखा जीने का दरवाजा अंदर से बंद है। किसी तरह आंगन से नीचे उतर कर देखा तो कमरे का सारा सामान गायब था। पीड़ित ने थाने पर घटना की तहरीर दी है। एसएचओ शमसेर बहादुर सिंह ने बताया तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल

वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …