कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का रेल रोको

 

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन के 85वें दिन पर आज किसान रोल रोको आंदोलन करेगा। देशभर के किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतत्व में रायपुर समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन होगा। जिले के आरंग रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर किसान मजदूर संघ प्रदर्शन करेगा। दोपहर 12 बजे से किसानों की सभा होगी। आंदोलन के चलते प्रशासन ने ली बैठक ली है। प्रशासन ने आंदोलन शांतिपूर्ण रखने का अनुरोध किया है।

Check Also

पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता

• पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई …