100 गरीब और बुनकर मजदूरो में बांटे राशन किट

वाराणसी । जलालीपुरा (सरैयां) में पार्षद हाजी ओकास अंसारी की ओर से रविवार को कैंप लगाकर 100 गरीब और बुनकर मजदूरों को राशन किट का वितरण हुआ। उन्हें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो आलू , एक किलो दाल, एक किलो नमक, 250 ग्राम सरसों तेल दिया गया। हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से बुनकरों के कारोबार ठप हैं, उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है। उन्होंने अपील की कि समृद्ध लोग ऐसे लोगों की मदद में आगे आएं। इस मौके पर हाजी यासीन, अब्दुल रब, मो. जुनैद, मोहम्मद महतो, शहाबुद्दीन, इक़बाल, गुलजार, यासीन, मतीन, मो.अमान अंसारी आदि रहे।

Check Also

मेले में लगा झूला अचानक टूट, 6 घायल

जरवल/ बहराइच : जरवल नगर पंचायत में लखनऊ हाइवे के निकट बाबा अहमद शाह के …