यूपी में तेजी से कम हो रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 400 नए केस

लखनऊ । यूपी में तेजी से कम हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज पहली बार 500 से कम केस आए हैं। 24 घंटे में कुल 400 नए केस आए हैं। अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 8900 हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर भी बढ़ गई है। राज्य में पिछले 24 घण्टों में 2.90 कोविड टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,30,55,495 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी वृद्धि की गई है।

प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पिछले 24 घंटों में चार लाख 61 हजार 412 लोगों ने वैक्सीन कवर प्राप्त किया है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 25 लाख 08 हजार 802 कुल वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। इसमें, 01 करोड़ 87 लाख 45 हजार 171 लोगों ने पहली डोज ली है, जबकि 37 लाख 63 हजार 631 लोग वैक्सीन के दोनों डोज को प्राप्त कर चुके हैं।

प्रदेश में वृहद टीकाकरण प्रक्रिया के तहत रोजाना चार लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। योगी सरकार ने जुलाई माह का लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए इस क्षमता को बढ़ाते हुए अगले माह प्रतिदिन 10 से 12 लाख टीकाकरण किए जाने की तैयारी की है। सीएम ने वृहद टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर की संख्‍या को बढ़ाने और इनके प्रशिक्षण को समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के फायदों और जरूरतों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Check Also

यूपी बोर्ड: अब स्कूलों में खुलेगा डिजिटल ज्ञान का भंडार

मुरादाबाद: यूपी बोर्ड के विद्यालयों में नया सवेरा योजना के अंतर्गत संस्कार, नैतिक शिक्षा, मूल्यों …