हाशिए पर कांग्रेस, कभी भी डूब सकता है जहाज : धर्मबीर भड़ाना…

-कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष जयपाल चंदीला कांग्रेस छोड़ आप में हुए शामिल

द ब्लाट न्यूज़। 20 साल कांग्रेस की सेवा करने के बाद कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जयपाल चंदीला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए टोपी पहन ली। फरीदाबाद-गुड़गांव रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में उन्होंने अपने दर्जनों साथियों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की न तो नीति सही है और न नीयत, इसलिए आज वह हाशिए पर आकर खड़ी हो गई है। केजरीवाल ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जोकि बेसिक सुविधाएं प्रदान की हैं, जबकि अन्य प्रदेशों में शिक्षा के नाम पर जमकर लूट हो रही है और इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं। कहीं न कहीं केजरीवाल जी ने आम जरूरतमंद लोगों की मुख्य जरूरतों को पूरा करने का काम किया है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने पार्टी में शामिल हुए जयपाल चंदीला एवं उनके समर्थकों को पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में दोनों ने मिलकर देश को भट्टी में झोंकने का काम किया है। पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और हमारे टैक्स की गाढ़ी कमाई को अफसरों से मिलीभगत कर ये नेता खा रहे हैं।

भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर दिल्ली मॉडल अपनाया जाएगा और बहन-बेटियों को सुरक्षा एवं शिक्षा देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओ पी वर्मा, जोन सचिव बृजेश नागर, उपाध्यक्ष रवि बैसला, जोगेन्द्र चंदीला, रणधीर भड़ाना आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

Bihar Election 2025: लालू यादव ने बांटे RJD टिकट, तेजस्वी जताते हैं नाराजगी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही अपने …