Author: S.S.Tiwari
कानपुर। महाराजपुर पुलिस ने बीते 25 मार्च को देसी और अंग्रेजी कंपनियों के शराब की बोतलों के ढक्कन और बारकोड दिखे पकड़ने के बाद एसटीएफ और आबकारी की मदद से दिल्ली में छापेमारी करके नकली ढक्कन और बारकोड बनाने वाली दो फैक्ट्रियों समेत दोनों फैक्ट्रियों के संचालकों और तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया कानपुर आउटर पुलिस का दावा है कि यह अब तक प्रदेश की सबसे बड़ी बरामदगी है उच्च अधिकारियों ने राजफाश करने वाली टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है।

क्या था पूरा मामला
महाराजपुर पुलिस ने बीते 25 मार्च को फतेहपुर के सुजौली जाफर गंज निवासी राजीव गुप्ता को देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलों के 25,000 ढक्कन और 50 हजार बार कोड के साथ गिरफ्तार किया था पुलिस की पूछताछ में राजीव ने दिल्ली के नागलोई में ढक्कन और बारकोड बनाने की फैक्ट्रियां संचालित होने का बताया था पुलिस को मिले इस इनपुट के बाद आउटर पुलिस के अधिकारियों ने आबकारी विभाग और एसटीएफ के साथ यह जानकारी साझा की।
क्या कहा जिम्मेदारों ने
आईजी प्रशांत कुमार ने राज पास करते हुए बताया कि आउटर, एसटीएफ व आबकारी की संयुक्त टीम को छापेमारी के लिए दिल्ली भेजा गया था सटीक इनपुट मिलने के बाद टीम ने 136 गली नंबर 4 पंजाबी बस्ती घाटी रोड आनंद पर्वत दिल्ली निवासी वीरेंद्र कुमार राय, वीएच 74 ईस्ट शालीमार बाग दिल्ली निवासी मुकेश मित्तल और शास्त्री नगर दिल्ली निवासी अशोक चौहान को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने वीरेंद्र और मुकेश की फैक्ट्रियों से लाखों का माल और मशीनें बरामद की है वही अशोक के यहां से माल तो ले आई लेकिन मशीन नहीं लाया जा सका पुलिस ने अशोक की फैक्ट्री सील कर दी है आइजी प्रशांत कुमार ने बताया कि माल लगभग 1.25 करोड़ है।
एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित वीरेंद्र और मुकेश पाटनर थे पहले अशोक भी इन्हीं लोगों के साथ काम करता था कुछ समय से उसने अपनी अलग फैक्ट्री लगा ली थी।
The Blat Hindi News & Information Website