द ब्लाट न्यूज़। मात्र पांच साल में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपनी छाप बनाने वाले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं का सम्मान, जनता का काम और सरकार की योजनाओं का हर किसी तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लेकर ही अपना काम करेंगे। बसपा छोड़कर 2017 में भाजपा के टिकट पर मध्य विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले ब्रजेश पाठक इस बार कैंट सीट से चुनाव लड़े थे और वहां पर भी कमल को खिलाने का काम किया।
कानून मंत्री का दायित्व निभाने वाले ब्रजेश पाठक को इस बार प्रोन्नत कर उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही जनता और कार्यकर्ताओं के बीच ही रहे हैं। उनका घर कभी किसी के लिए बंद नहीं रहा है। वह जानते हैं कि अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होगा तो उनका किसी पद पर रहना बेकार है। इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान, जनता का काम और सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने का ही काम करेंगे। वह कैंट क्षेत्र से विधायक हैं लेकिन उनके पास कोई भी काम लेकर आएगा तो उस निराशा हाथ नहीं लगेगी। वह हमेशा से जनता के बीच जाने में ही विश्वास रखते थे और आगे भी ऐसा ही होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लोक कल्याण संकल्प को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें अभी पता नहीं कि किस विभाग का दायित्व मिलेगा, लेकिन कार्यकर्ता और जनता का न्यायसंगत कोई भी काम अगर किसी अन्य विभाग से भी होगा तो वह संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर उसे कराने का प्रयास करेंगे।
कैंट क्षेत्र में सीवर का काम पूरा कराएंगे : कैंट विधानसभा क्षेत्र के आलमबाग इलाके में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। उसे गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध तरह से कराने का काम करेंगे। आलमबाग और उससे जुड़े इलाकों में जलभराव और पेयजल संकट की शिकायतें अधिक सुनने को मिली है, उसके लिए एक कार्ययोजना बनाकर समुचित तरह से कराने का भी काम होगा। अभी वह कैंट विधानसभा क्षेत्र की विकास से जुड़ी आवश्कताओं वाले कार्यों का अध्ययन कराएंगे और उसे चरणबद्ध तरह से पूरा करेंगे।