प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी…

द ब्लाट न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ रविवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोदई चौकी,भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह पूरे उत्साह से सुनी। ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने काशी के 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद का खास तौर पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के शिवानंद स्वामी योग साधना के बल पर 126 वर्ष की आयु जी रहे हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पद्म पुरस्कारों में आपने बाबा शिवानंद को देखा ही होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही वे नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य शिवानंद जी हमारी उस परंपरा के प्रतीक हैं कि प्रकृति से चलकर हम 100 वर्ष की अधिक आयु भी जी सकते हैं। ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने लोकल फार वोकल से लोकल फार ग्लोबल की ओर बढ़ रहे ताकत को बताया।

उन्होंने बताया कि किस तरह देश के अनेक स्थानों से 30लाख करोड़ के निर्यात के साथ देश आगे बढ़ रहा है। स्वच्छता,जल संचयन,स्वच्छता, डॉ. अम्बेडकर ,ज्योतिबा फूले के जयंती को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ सुन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के चिंतन में पूरा देश रहता है। आज के मन की बात संस्करण में उन्होंने जिस तरह काशी के विभूति 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद के जीवन शैेली का जिक्र किया, वह बताता है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को कितना महत्व देते हैं। साथ ही, योग और अध्यात्म के प्रति उनका नजरिया प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री की बात सुनने वालों में मंगलेश जायसवाल, पार्षद राजकुमार यादव , संजय जायसवाल, छेदीलाल वर्मा ,शंकर जायसवाल,राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

 

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …