Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। थाना बिठूर अंतर्गत रमेल गांव निवासी होरी लाल के भतीजे और भाजपा समर्थकों के बीच गांव में पथराव व मारपीट हो गई एक फॉर्च्यूनर गाड़ी काले रंग की वहां फंस गई और एक सिपाही वर्दी में तैरता हुआ दिख रहा है और यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है

यह घटना थाना बिठूर की बताई जा रही है चुनाव के बाद से ही यहां तनाव की आशंका थी परंतु पुलिस प्रशासन के लचर रवैया के चलते कोई भी सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण भाजपा के समर्थक आज रमेल गांव में घुस गए और मारपीट करने लगे सपा समर्थकों के साथ दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट शुरू हो गई वीडियो रमेश नगर गांव का बताया जा रहा है थाना बिठूर पुलिस प्रशासन अगर तत्काल नहीं चाहता तो बिठूर थाना अंतर्गत कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

इससे पूर्व भी एक सपा समर्थक को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है भाजपा समर्थकों की ओर से ट्वीट भी कई किए गए थे जिसकी पूरी सच्चाई जिलाधिकारी कानपुर नगर के सामने पीड़ित बिठूर निवासी नीरज बाबा ने जाकर सुनाई थी और प्रार्थना पत्र दिया था परंतु उस पर कार्रवाई न करने के कारण आज यह वारदात को अंजाम दिया गया है और अब यहां तनाव की स्थिति बरकरार है।
The Blat Hindi News & Information Website