कानपुर देहात,(संवाददाता)। रविवार को जनपद कानपुर देहात आई उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री व अकबरपुर रनिया सदर विधायक शुक्ला का स्थानीय नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना कर जगह-जगह स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व योगी कैबिनेट की सहयोगी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मोदी योगी का हाथ गरीब के साथ नारा देकर आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को जिताने का आह्वान किया। वही यहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 2022 के लोकसभा चुनावों में राज्यमंत्री के पति व अकबरपुर लोकसभा से पूर्व सांसद जी को दोबारा देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भेजने की मंशा साफ व्यक्त की। जिले की सीमा रायपुर में यहां के ही पूर्व प्रधान महेश तिवारी की अगुवाई में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का स्वागत किया गया।
यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में रनिया चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे। वही रनिया स्थित पामा रोड रनियां मे कटका के पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही उमरन स्थित सेंगर साहब का ढाबा में पूर्व सदस्य जिला पंचायत देवराज सिंह के होटल पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही बारा टोल प्लाजा के समीप सदस्य जिला पंचायत बारा कृष्णा गौतम की अगुवाई में तथा बारा पुल के नीचे स्थित निजी विद्यालय में युवा नेता रसीद आलम द्वारा तथा अधिवक्ता शकील नूरी द्वारा राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का स्वागत किया गया।
स्वागत के क्रम में नवीपुर स्थित दीपक ढाबा में पूर्व प्रधान स्योदा राकेश उर्फ लालन शुक्ला की अगुवाई में स्वागत किया गया। यहां पर वरिष्ठ समाजसेवी राकेश कुमार द्विवेदी भाजपा नेता राजेश पांडे, रचना त्रिपाठी पूर्व प्रधान पातेपुर राकेश यादव, रंजीत यादव, चामुंडा हार्डवेयर के मालिक सुरेंद्र बाजपेई, भोला सिंह आदि मौजूद रहे। वही माती रोड स्थित मिल्किनपुरवा में प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामू शुक्ला, वार्ड नंबर 07 अंबेडकर नगर अकबरपुर पति सनद शुक्ला, शिवाकांत दुबे, दशरथ पाल आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे राज्यमंत्री/सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर हरीओम द्विवेदी, दुर्गा पुरवा प्रधान कुलदीप पाण्डेय सोनू दीपू मिश्रा, गोपाल सैनी, संतोषी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।