सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price) में बढ़ोतरी देखी गई है। Petrol-Diesel की कीमतों में आज 26 मार्च शनिवार को दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में 70-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल आज 70 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह चौथी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-diesel latest price)
इस बढ़ोतरी के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये (Delhi Petrol Price) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 113.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.55 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल 83 पैसा महंगा हुआ है और यह ₹107.18 से बढ़कर 108.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत में आज 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 104.43 रुपये लीटर पर पहुंच गया है और डीजल 94.47 रुपये लीटर मिल रहा है।
137 दिन के बाद बढ़ोतरी हुई थी
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website