द ब्लाट न्यूज़ । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से जनवरी 2022 में 12.84 लाख नए सदस्य जुड़े। ये आंकड़े देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार के परिदृश्य को दर्शाते हैं।
इससे पिछले महीने यानी दिसंबर में इस योजना से 15.34 लाख नए सदस्य जुड़े थे।
ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी रिपोर्ट का हिस्सा है।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ईएसआईसी से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या अप्रैल में 10.78 लाख, मई में 8.91 लाख, जून में 10.68 लाख, जुलाई में 13.42 लाख और इस साल अगस्त में 13.47 लाख थी। सितंबर में यह संख्या 13.57, अक्टूबर में 12.47 तथा नवंबर 2021 में 10.44 लाख थी।
जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़े पिछले साल अप्रैल के मध्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों की तरफ से लगाए गये प्रतिबंधों में ढील के बाद वृद्धि दर्शाते हैं।
एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष यानी 2020-21 में ईएसआईसी से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या करीब 1.15 करोड़ थी। वही 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ तथा 2018-19 में 1.49 करोड़ था।
सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी योजना से 83.35 लाख नए अंशधारक जुड़े। वही सितंबर, 2017 से जनवरी 2022 की अवधि में ईएसआईसी से 6.21 करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं।
एनएसओ की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना के नये अंशधारकों से संबंधित रोजगार के आंकड़ों पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या जनवरी 2022 में 15.29 लाख रही जो दिसंबर 2021 में 12.60 लाख थी।
ईपीएफओ की योजना से सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2022 के दौरान सकल रूप से करीब 5.08 करोड़ अंशधारक जुड़े।