रूस के ऊर्जा संसाधनों पर अपनी निर्भरता कम करेंगे दो मुख्य देश…

द ब्लाट न्यूज़ । अमेरिका और यूरोपीय संघ, रूस के ऊर्जा संसाधनों पर अपनी निर्भरता को कम करेंगे। इसके लिए दोनों एक नई साझेदारी की घोषणा भी की है।

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने यह साझेदारी दरअसल यूक्रेन में सैन्य आक्रमण को लेकर रूस को वैश्विक अर्थव्यवस्था से अलग-थलग करने के इरादे से की है।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया कि इस साझेदारी के तहत अमेरिका और अन्य देश इस साल यूरोप को तरलीकृत प्राकृतिक गैस के निर्यात में 15 अरब घन मीटर की वृद्धि करेंगे और भविष्य में इससे भी ज्यादा संसाधनों की आपूर्ति की जायेगी।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के माध्यम से लंबे समय में जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने की दिशा में भी साझेदारी तैयार की गई है।

गौरतलब है कि ऊर्जा संसाधन रूस के लिए आय और राजनीतिक शक्ति का एक प्रमुख स्रोत है। घरों को गर्म रखने, बिजली के इस्तेमाल और बिजली पैदा करने के लिए यूरोपीय संघ को रूस 40 प्रतिशत से अधिक प्राकृतिक गैस का निर्यात करता है।

 

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …