Author: Vijay Kumar Gupta
सिकंदरा, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों ईट भट्टा उद्योग द्वारा चिमनियो से निकलने वाला काला धुआं खुलेआम प्रदूषण को फैला रहा है। जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन ऐसे धंधे वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में बौना साबित हो रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा तहसील क्षेत्र के महटौली से लेकर राजपुर तक मुगल रोड के किनारे एवं गांव से सटे हुएे दर्जनों भट्टा मालिकों द्वारा कानून कायदे को ताक में रखकर खुलेआम भूसा द्वारा पक्की ईंटों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण सुबह से शाम तक लंबी लगी चिमनियों से काला घुआं वायुमंडल को प्रदूषण कर रहा है।

एवं तरह-तरह की जानलेवा बीमारियां फैला रहा है। वहीं पर गुणवत्ता विहीन ईटों का निर्माण हो रहा है। जिससे आम नागरिकों में काला धुआं निकलने के दर्जनों भट्टा मालिकों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भट्टा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
The Blat Hindi News & Information Website