द ब्लाट न्यूज़ । नोएडा-दिल्ली कालिदी कुंज मार्ग गुरुवार सुबह पांच किलोमीटर लंबा जाम रहा। नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की समस्या नोएडा-दिल्ली कालिदी कुंज मार्ग पर प्रवेश द्वारा के निर्माण कार्य के चलते बनी। यातायात पुलिस ने किसी तरह जाम खत्म कराया।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-95 ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के पास प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते क्रेन को बीच सड़क खड़ी करके वेल्डिंग आदि का काम किया जाता है। इससे सड़क संकरी होती चली जाती है। व्यस्त समय में यहां से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बृहस्पतिवार को भी निर्माण कार्य के चलते सेक्टर-125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से लेकर कालिदी कुंज पुल तक सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक यातायात का दबाव रहा। जाम से बचने के लिए वाहन चालकों ने डीएनडी व चिल्ला मार्ग का प्रयोग किया। इससे इन मागं पर भी जाम की समस्या रही। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी। जाम के कारण लोगों दफ्तर पहुंचने में भी देरी हुई। जाम में फंसे लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कालिदी कुंज के पास प्रवेश द्वार का निर्माण चल रहा है। सुबह के समय क्रेन को बीच सड़क खड़ा करके वेल्डिंग करने का काम किया जा रहा था। इससे व्यस्त समय में यातायात का दबाव रहा। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों से वार्ता के बाद क्रेन को सड़क किनारे कराया और यातायात को सामान्य कराया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करके निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए रात में काम पर जोर दिया जाए। व्यस्त समय में काम नहीं किया जाए। जिससे यहां से गुजरने वालों को परेशानी न हो। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है।