द ब्लाट न्यूज़। स्विट्जरलैंड के मांट्रेक्स शहर में सात मंजिला रिहायशी इमारत से गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक फ्रांस के नागरिक और एक ही परिवार के थे। घटना से कुछ देर पहले अधिकारी बच्चे की पढ़ाई के मामले में एक वारंट की तामील के लिए उस फ्लैट तक गए थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (41), बहन और बेटी के तौर पर की गई है। घटना में 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया। प्रशासन जांच कर रहा है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई।
मीडिया में एक अज्ञात पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि पांचों लोगों ने एक इमारत से छलांग लगा दी। हालांकि, क्षेत्रीय पुलिस के प्रवक्ता एलेक्जांद्र बिसेंज ने बताया कि वह उन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते।
बिसेंज ने बताया कि घटना की जांच जारी है और यह घटना शहर के प्रसिद्ध कसीनो बेरियर के पास सुबह करीब सात बजे हुई। पुलिस ने बयान में कहा कि दो अधिकारियों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और अपनी पहचान बताई। पुलिस ने कहा, ‘‘फ्लैट में रहने वाले से संपर्क नहीं होने पर पुलिस वहां से जाने लगी। इसी बीच पुलिस को फ्लैट से पांच लोगों के गिरने की सूचना मिली।’’ मांट्रेक्स शहर हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहता है और यहां का वार्षिक जैज उत्सव काफी प्रसिद्ध है।
The Blat Hindi News & Information Website