द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के आवास विकास मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विधायकों के लिए उपनगरीय गोरेगांव में 300 फ्लैट उपलब्ध कराएगी।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विधायकों के पास मुंबई में घर नहीं है, शहर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं करते और मुंबई महानगर क्षेत्र से संबंध नहीं रखते, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
मंत्री ने कहा “कई विधायक ग्रामीण इलाकों से मुंबई आते हैं। ये सभी विधायक हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी से हैं। लेकिन हम (राज्य सरकार) उनके प्रति जिम्मेदार हैं।”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) उपनगरीय गोरेगांव में इस आवास परिसर का निर्माण करेगा। ये हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी) श्रेणी के फ्लैट होंगे।
औरंगाबाद जिले की कन्नड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवसेना के विधायक उदयसिंह राजपूत ने बुधवार को विधानसभा में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से कहा था कि उनकी तरह जिन विधायकों के पास मुंबई में घर नहीं है, उन्हें शहर में किसी जगह “कम से कम 1 बीएचके फ्लैट मिलना चाहिए।” थोराट ने कहा था कि उनका विभाग ऐसी किसी योजना के लिए सहयोग की पेशकश करेगा।