ईंधनों के दाम में वृदधि को लेकर टीआरएस का विरोध प्रदर्शन किया…

द ब्लाट न्यूज़। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने एलपीजी, पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बृहस्पतिवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और मोहम्मद महमूद अली व टीआरएस की विधान पार्षद के कविता ने यहां नागरिक आपूर्ति कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले देश में तेजी से प्रगति हासिल करने के बड़े-बड़े वादे किए थे।

कविता ने कहा, ”उन्होंने (भाजपा ने) कहा था कि वे जीडीपी बढ़ाएंगे। लोगों ने इस बात पर विश्वास कर वोट दिया। जीडीपी यानी गैस, डीजल और पेट्रोल में अब वृद्धि देखी गई है। गैस की कीमत बढ़ी, डीजल की कीमत बढ़ी और पेट्रोल की कीमत बढ़ी।”

उन्होंने केंद्र से मूल्य वृद्धि वापस लेने को कहा।

कविता ने ट्वीट किया, ”भारत सरकार ने ईंधन और एलपीजी के दामों में अवास्तविक वृद्धि की है। देश बढ़ती महंगाई बेरोजगारी का सामना कर रहा है। इसकी सजा आम आदमी भुगत रहा है। केंद्र सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिये। हम भारत की जनता के हितों को लिये संघर्ष करते रहेंगे।”

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …