नंदूबार जिला में तीन मुर्गीपालन फॉर्म बर्ड फ्लू से प्रभावित

 

नंदूबार । महाराष्ट्र में नंदूबार जिला के नवापुर तालुका में तीन मुर्गीपालन फॉर्मों में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र भरुड़ ने संक्रमण वाले क्षेत्र से ढाई किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। नवापुर तालुका में स्थित मुस्ताबा पोल्ट्री फार्म, सफा पोल्ट्री फार्म और डॉन बी पोल्ट्री फार्म के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स को क्षेत्र के सभी मुर्गीपालन फार्मों का सर्वेक्षण करके एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश किया गया है। बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र से ढाई किलोमीट के दायरे में स्थित सभी मुर्गीपालन फॉर्मों की पक्षियों को वैज्ञानिक रूप से मारने और अंडों का निपटारा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुआवजे के लिए रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किसानों और मुर्गीपालन करने वाले व्यापारियों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा निगरानी क्षेत्र में जीवित या मृत पक्षियों, अंडों, पोल्ट्री खाद, पशु चारा और सहायक सामग्री तथा उपकरणों का परिवहन निषिद्ध कर दिया गया है। जिलाधीश की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि मृत पक्षियों या मुर्गियों को खुले में नहीं छोड़ा जाना चाहिए और स्थानीय स्व-शासी निकायों द्वारा इनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए। इस बीच नवापुर के तहसीलदार ने कहा है कि गत सप्ताह नवापुर में स्थित 24 मुर्गीपालन फॉर्मों के लाखों मुर्गियों तथा अंडों को नष्ट कर दिया गया था।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …