शास्त्री चौक पर जीडीए ने चलाया बुलडोज़र

 

पैसे की लालच में बेतरतीब और अवैध निर्माण से शहर को बदसूरत बनाने और अवस्था पैदा करने वाले बिल्डरों को अच्छा खासा सबक मिला है जांच की आंच बैनर के तले गोरखपुर के सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद जिद्दी की शिकायत पर जीडीए ने शास्त्री चौक पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का निर्णय लिया है । आपको बता दे 6 माह पूर्व दिनांक 28- 09-2021 को जमशेद जिद्दी ने मंडलायुक्त गोरखपुर को संबोधित एक पत्र लिखकर शास्त्री चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के चारों ओर बने दुकानों के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण से अवगत कराया कि जीडीए प्रशासन की घूसखोरी और मिलीभगत से बिल्डरों ने अवैध निर्माण शुरू किया है, और शिकायत के बावजूद पीलर खड़ा करके छत लगाने का काम शुरू कर दिया है । इस पत्र के बाद निर्माण तो रुक गया लेकिन निर्माणकर्ताओं ने जीडीए और उसके बाद हाइकोर्ट तक चक्कर लगाकर निर्माण पर लगी रोक हटवाने की कोशिश की थी लेकिन कोई सफलता नही मिली  और आज दिनांक 24-03-2022 को भारी फोर्स व सैकड़ो मजदूरों के साथ जीडीए प्रशाशन इस निर्माण को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है । आपको बता दे की सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद जिद्दी ने इसके पूर्व डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को एम्बुलेंस माफियाओं और प्राइवेट अस्पताल माफियाओं के चंगुल से आजाद करवाया था, इसके अलावा मोतीराम अड्डा स्तित गिट्टी प्लांट व शहर के अवैध ईट भट्ठों से हो रहे प्रदूषण, ताल सुमेर सागर और भेड़ियागढ़ पोखरे पर अवैध कब्जे आदि के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे है ।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद जिद्दी ने बताया कि हमारा अभियान जारी रहेगा, उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए । शासन प्रशाशन को जगना चाहिए, आज शहर में जो भी जाम और अतिक्रमण की समस्या है वह केवल संबंधित विभागों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण है ।

Check Also

छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पंखे में लटक …